अल्मोड़ा: लंबे इंतजार के बाद जिले में स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना कैंपस को अब अलग से विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है. यह अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय बन गया है. साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय से इसका अब सालों पुराना नाता टूट गया है. राजभवन से विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद विधायी और संसदीय कार्य विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है. इस नए विश्वविद्यालय के बनने के बाद अब कुमाऊं के तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर के कैंपस इससे संबद्ध होंगे.
बता दें कि पिछले साल सरकार ने अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक कर सोबन सिंह जीना कैंपस को विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद पिछले दिनों राजभवन से इस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद शासन ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब जल्द ही अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति होगी.