उत्तराखंड

uttarakhand

अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग

By

Published : Jan 29, 2020, 11:16 PM IST

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कई जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

almora snowfall updates, अल्मोड़ा में बर्फबारी समाचार
बर्फबारी से लुढ़का पारा.

अल्मोड़ा: जिले के कई हिस्सों में मौसम का तीसरा हिमपात हुआ है. इस बार अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में भी कई सालों बाद बर्फबारी देखने को मिली. वहीं, लोगों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है.

बर्फबारी से लुढ़का पारा.

जिले के धौलछीना, जागेश्वर, वृद्धजागेश्वर , स्याही देवी, मौरनौला, मोतियापाथर, शहरफाटक, मिरतोला, विनसर, लमगड़ा, पनुवानौला, तोली, रानीखेत, चौबटिया समेत अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. ऐसे में जागेश्वर, बिनसर, मोतियापाथर , कसारदेवी और रानीखेत में तापमान माइनस में पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-चमोली: बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, बर्फ से ढके 146 गांव

वहीं, बर्फबारी से स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. कई जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से ये परेशानी और भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details