अल्मोड़ाः नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने आज दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 17.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 1 लाख 74 हजार आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एसडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मुखबिर की सूचना मिलने पर एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम ने बेस तिराहे के पास से सुमित कुमार (30वर्ष) निवासी भ्यारखोला अल्मोड़ा के कब्जे से 13.30 ग्राम स्मैक व मनीष कुमार (28वर्ष) निवासी जोशीखोला राजपुरा के कब्जे से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद की. आरोपियों के पास से कुल 17.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत एक लाख 74 हजार रुपये आंकी जा रही है.