अल्मोड़ा: आचार संहिता और चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर अल्मोड़ा पुलिस पैनी नजर बनाये हुई है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान लमगड़ा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं चरस की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है.
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आगामी चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग की जा रही है. एसओजी की सूचना पर लमगड़ा थाना पुलिस ने शहरपाठक तिराहे के पास एक व्यक्ति की चेकिंग की. इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई.