उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को किया तड़ीपार, 35 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - History sheeter Pradeep Verma was also beaten

अल्मोड़ा पुलिस लगातार एक्शन में है. अल्मोड़ा पुलिस ने 35 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को भी तड़ीपार कर दिया है. प्रदीप वर्मा पर 21 मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
एक्शन में अल्मोड़ा पुलिस

By

Published : Mar 18, 2023, 7:41 PM IST

अल्मोड़ा: जिले में लगातार अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. अल्मोड़ा के हिस्ट्रीशीटर रहे अपराधियों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने आदतन अपराधी मानसिकता वाले हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को तड़ीपार किया है. हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा पर अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित गुंडा एक्ट के कुल 21 मामले दर्ज हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने पुलिस के अधिकारियों से आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके तहत जिले भर में अपराधियों को पुलिस खोज खोज कर तड़ीपार करने में लगी है. शनिवार को कोतवाली अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा पुत्र गिरीश चंद्र वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद की देखरेख में अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने उसे जिले की सीमा से बाहर कर दिया है.

पढे़ं-Uttarakhand Budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए

कोतवाल यादव ने बताया प्रदीप वर्मा आदतन अपराधी है. इसके अपराधों की फहरिश्त बहुत लंबी है. उसमें कुल 21 मामले दर्ज हैं. यह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है. वर्तमान में भी उसके क्रियाकलाप सही नहीं हैं. उसके विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत विस्तृत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा को सौंपी गई थी. जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा की ओर से प्रदीप वर्मा को छह माह के लिए जिले से बाहर रहने के आदेश जारी किए हैं. शनिवार को उसके मोहल्ले जौहरी बाजार से पकड़ कर जिले की सीमा क्वारब पुल से बाहर नैनीताल जिले की सीमा में भेज दिया गया. उसे छह माह तक जिले में प्रवेश नही करने की सख्त हिदायत दी गई.

पढे़ं-अंकिता हत्याकांड: गैंगस्टर एक्ट मामले में तीनों आरोपियों को HC से नहीं मिली राहत, याचिका निरस्त

35 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: अल्मोड़ा पुलिस की एसओजी एवं एएनटीएफ टीम ने चौसली के पास एक कार से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी. चेकिंग के दौरान कार से 35 पेटी शराब की बरामद की. जिसका मूल्य ढाई लाख से अधिक है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details