अल्मोड़ा :पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आमिर खान बताया जा रहा है. जो पहले भी स्मैक तस्करी में मामले में जेल जा चुका है.
स्मैक बेचने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार. बुधवार को एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीम ने आमिर खान की तलाशी लेने पर उसके पास से 12 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रानिक तराजू और 12 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: फर्जी प्रमाण पत्रों पर पाई नियुक्ति और पदोन्नति, तीन कर्मचारियों पर गिरेगा गाज
बता दें कि आरोपी युवाओं को स्मैक बेचने के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पर 2016 में गुंडा एक्ट के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद 2017 में उसे छह महीने के लिए जिला बदर घोषित किया जा चुका है.
वहीं, पुलिस के अनुसार साल 2020 में जनवरी माह में अब तक एनडीपीएस के पांच मामलों में 88.37 किलो ग्राम गांजा , 2.30 किलो ग्राम चरस व 12 ग्राम स्मैक की बरामद कर कुल, 12 तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है.