अल्मोड़ा: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोगों मे खौफ नजर आने लगा है. जिस कारण लोगों ने अनावश्यक घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है. बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अल्मोड़ा बाजार में भी लोगों की भीड़ कम होने लगी है और दोपहर तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. शहर के राजपुरा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बनने के बाद धारानौला सहित नगर के कई इलाकों में पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरत रही है.
अल्मोड़ा में बढ़ते कोरोना मामलों से बाजार में पसरा सन्नाटा गौर हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा नगर में बढ़ रहे कोरोना के पॉजिटिव केसों में सबसे ज्यादा नगर के राजपुरा मोहल्ले से मिले हैं. क्योंकि यह क्षेत्र घनी आबादी का है, संक्रमण का ज्यादा फैलाव न हो को इसलिए राजपुरा इलाके को माइक्रो कंटोनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही वहां पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्ती बरती गई है. लोगों के लगातार कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं. पॉजिटिव पाए व्यक्ति के संपर्क आये लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना काल में मोदी गुफा को भूले श्रद्धालु, डेढ़ महीने में नहीं हुई एक भी बुकिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के समस्त एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वे तत्काल चिकित्सालय में सम्पर्क करें और अपना कोविड टेस्ट कराएं. जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बारे में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करने के भी निर्देश दिये हैं. वहीं अल्मोड़ा में अब तक कुल 759 कोरोना के मामले आ चुके हैं. जिनमें से अब तक 456 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 2 लोगों की अब तक मौत चुकी है. जिसके बाद वर्तमान में जिले में यहां 301 कोरोना एक्टिव केस हैं.