अल्मोड़ाःप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हर साल सावन के महीने में श्रावणी मेले का आयोजन होता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है. यह मेला हरेला पर्व के दिन से शुरू होता है, जो एक महीने तक चलता है. हालांकि, हरेला पर्व के मौके पर धाम में हवन और पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान कोरोना महामारी के खात्मे की कामना की गई. वहीं, मंदिर परिसर के आस-पास पौधरोपण भी किया गया.
बता दें कि, श्रावण मास में हरेला के दिन से जागेश्वर मंदिर समूह में भव्य मेले का आयोजन किया जाता था. धूमधाम से आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु जागेश्वर पहुंचते थे. जबकि, सावन के महीने में जागेश्वर मंदिर में पार्थिव पूजा का विशेष महत्व माना है. जिस कारण हर साल सैकड़ों लोग यहां पार्थिव पूजा करवाने पहुचते थे, लेकिन कोरोना ने जागेश्वर धाम के मेले पर इस बार ब्रेक लगा दिया है.