उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के धरने में यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज, विधायक महेश नेगी को दी चेतावनी - victim warns MLA Maheshi Negi

द्वाराहाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला भी धरने में बैठी दिखी. महिला ने विधायक महेश नेगी से बच्ची को पिता का नाम देने की मांग की.

यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज
यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज

By

Published : Jul 8, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:52 PM IST

अल्मोड़ा: मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का द्वाराहाट में धरना प्रदर्शन एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि कुछ और है. बता दें कि यौन शोषण मामले में घिरे विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाने वाली महिला को इस प्रदर्शन में देखा गया.

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में अचानक से महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला सामने आ गई. इस दौरान पीड़िता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विधायक को चेतावनी दी. महिला ने विधायक महेश नेगी से बच्ची को पिता का नाम देने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर विधायक के दरवाजे पर धरना देने की चेतावनी दी.

द्वाराहाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला भी धरने में बैठी दिखी. धरने के दौरान अचानक महिला ने माइक संभालते हुए न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर और विधायक महेश नेगी पर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया. साथ ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज.

पीड़िता ने कहा कि जिस तरह से ज्वालापुर विधायक ने महिला के साथ शारीरिक शोषण कर उसे ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल भेज दिया. ठीक वही काम महेश नेगी ने भी किया है. अगर महेश नेगी उनकी बच्ची को अपना नाम नहीं देते हैं तो वह जल्द ही उनके दरवाजे पर धरने पर बैठेगी.

ये भी पढ़ें:15 जुलाई को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर होगा सरकार का घेराव

इस दौरान पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि बीजेपी के द्वाराहाट और ज्वालापुर विधायक पर महिला उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, लेकिन पार्टी और सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई के बजाय इनका बचाव कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि पीड़ित महिला ने बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले ने काफी सियासी तूल पकड़ा था. महिला ने विधायक पर यौन शोषण सहित बच्ची के पिता होने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में डीएनए जांच कराने की मांग कर चुकी है.

वहीं, ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ थाना बहादराबाद में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एक महिला ने राठौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details