अल्मोड़ा: मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का द्वाराहाट में धरना प्रदर्शन एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि कुछ और है. बता दें कि यौन शोषण मामले में घिरे विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाने वाली महिला को इस प्रदर्शन में देखा गया.
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में अचानक से महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला सामने आ गई. इस दौरान पीड़िता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विधायक को चेतावनी दी. महिला ने विधायक महेश नेगी से बच्ची को पिता का नाम देने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर विधायक के दरवाजे पर धरना देने की चेतावनी दी.
द्वाराहाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला भी धरने में बैठी दिखी. धरने के दौरान अचानक महिला ने माइक संभालते हुए न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर और विधायक महेश नेगी पर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया. साथ ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पीड़िता ने कहा कि जिस तरह से ज्वालापुर विधायक ने महिला के साथ शारीरिक शोषण कर उसे ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल भेज दिया. ठीक वही काम महेश नेगी ने भी किया है. अगर महेश नेगी उनकी बच्ची को अपना नाम नहीं देते हैं तो वह जल्द ही उनके दरवाजे पर धरने पर बैठेगी.