उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूस्खलन के चलते आधे दर्जन मकानों में मंडरा रहा खतरा, दहशत में ग्रामीण - खीराकोट गांव

खीराकोट गांव स्थित कई मकानों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

someshwar news
भूस्खलन

By

Published : Aug 14, 2020, 9:38 PM IST

सोमेश्वर: बीते 3 दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, क्षेत्र के कई गांवों में भूस्खलन होने और संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात्रि चनौदा न्याय पंचायत के खीराकोट गांव के अंतर्गत तल्लाधारा वार्ड में आवासीय मकानों के सामने भारी भूस्खलन हो गया. जिससे ग्रामीणों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं.

खीराकोट गांव में भूस्खलन का खतरा.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण जसवंत सिंह भाकुनी के मकान के आगे भारी भूस्खलन के कारण उनका शौचालय और बाथरूम ध्वस्त हो चुका है. जबकि, त्रिलोक सिंह भाकुनी, केशर सिंह भाकुनी और प्रदीप सिंह भाकुनी के आवासों के आगे भी भूस्खलन हुआ है और उनके मकान भी खतरे की जद में हैं.

ये भी पढ़ेंः

इधर, ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना बाधित होने से चनौदा बाजार सहित अनेक जगह पेयजल आपूर्ति ठप है. कोसी नदी में जलस्तर के बढ़ने के कारण ये योजना बाधित हुई है. भूस्खलन से जिन मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त क्षेत्रों में सुरक्षा दीवारों का निर्माण कर आवासों को बचाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details