अल्मोड़ा: जिला अस्पताल (Almora District Hospital) में तैनात सुरक्षाकर्मी की धड़कन उस वक्त बढ़ गई जब वह अस्पताल के निचले फ्लोर से ऊपर लिफ्ट से आ रहा था. अचानक लिफ्ट खराब हो गयी और वह लिफ्ट में फंस गया. अन्य सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसी तरह उसे बाहर निकाला गया.
बुधवार शाम को जिला अस्पताल का सुरक्षाकर्मी जगदीश सिंह जो अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट की सहायता से ऊपर आ रहा था, तभी लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते वह बीच में फंस गया. हालांकि उसके साथी अन्य सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक जल्द लग गयी.