अल्मोड़:हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीताल जिले के करतियागाड़ पुल के पास एसडीएम मुनस्यारी सड़क हादसे में घायल हो गए. जिन्हें तत्काल अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए है.
जानकारी के मुताबिक, एसडीएम मुनस्यारी भगत सिंह फोनियार गुरुवार को अपनी निजी कार से हल्द्वानी जा रह थे. तभी करतियागाड़ पुल के पास उनकी कार की हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रही निजी बस के साथ जोरदार भिड़त हो गई. इस हादसे में कार चालक धाम सिंह और एसडीएम भगत सिंह फोनियार घायल हो गए. वहीं, बस में सवार एक महिला को भी चोट आई है.