अल्मोड़ा: शरदोत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने तारीखों में बदलाव करने की मांग की. वहीं, कुछ वक्ताओं ने बताया कि शरदोत्सव के लिए 27 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई. इस बीच नगर में दुर्गा पूजा और रामलीला का मंचन भी किया जाता है. ऐसे में रामलीला और दुर्गा पूजा के बीच शरदोत्सव प्रभावित होगा.
बता दें कि तारीखों को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर एसडीएम ने बताया कि सेना से मैदान उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है, अगर बात नहीं बनीं तो इसके लिए फिर सैन्य अधिकारियों से भी वार्ता की जायेगी.