उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: शरदोत्सव की तैयारियों को लेकर SDM ने की बैठक - अल्मोड़ा की खबर

शरदोत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक की गई, जिसमें शरदोत्सव की तैयारियों पर मंथन किया गया. इस बैठक में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नेगी सहित अन्य कई लोग भी मौजूद रहे.

शरदोत्सव की तैयारी के लिए एसडीएम ने की बैठक

By

Published : Aug 10, 2019, 3:45 PM IST

अल्मोड़ा: शरदोत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने तारीखों में बदलाव करने की मांग की. वहीं, कुछ वक्ताओं ने बताया कि शरदोत्सव के लिए 27 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई. इस बीच नगर में दुर्गा पूजा और रामलीला का मंचन भी किया जाता है. ऐसे में रामलीला और दुर्गा पूजा के बीच शरदोत्सव प्रभावित होगा.

शरदोत्सव की तैयारी के लिए एसडीएम ने की बैठक.

बता दें कि तारीखों को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर एसडीएम ने बताया कि सेना से मैदान उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है, अगर बात नहीं बनीं तो इसके लिए फिर सैन्य अधिकारियों से भी वार्ता की जायेगी.

गौरतलब है कि पिछली बैठक के बाद स्थानीय प्रशासन ने सैन्य अधिकारियों से वार्ता की थी, जिसके बाद 25 सितंबर से 10 दिनों के लिए मैदान उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई थी. अगर मैदान नहीं मिलता है तो ऐसे में शरदोत्सव की तिथि को आगे बढ़ाया जायेगा, नहीं तो पुरानी तारीखों में ही इसका आयोजन होगा.

वहीं, इस बैठक में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नेगी, ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जयंत रौतेला सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details