उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना 'जंग' में उतरे स्काउट गाइड के रोवर, मास्क बनाकर ग्रामीणों को कर रहे नि:शुल्क वितरित - दीपक भाकुनी

हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज के स्काउट गाइड रोवर दीपक भाकुनी और सुमित भाकुनी बीते एक महीने से जरुरतमंदों के लिए अपने संसाधनों से मास्क तैयार कर रहे हैं.

almora news
स्काउट गाइड

By

Published : May 10, 2020, 9:55 AM IST

सोमेश्वरः वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के स्काउट गाइड के रोवर मास्क तैयार कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो इन मास्कों को ग्रामीणों को वितरित भी कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जगरूक भी कर रहे हैं.

मास्क तैयार करते स्काउट गाइड के रोवर.

दरअसल, हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज के स्काउट गाइड रोवर दीपक भाकुनी और सुमित भाकुनी बीते एक महीने से जरुरतमंदों के लिए अपने संसाधनों से मास्क तैयार कर रहे हैं. अब तक दीपक और सुमित अपने घर पर ही 100 से ज्यादा मास्क बना चुके हैं. साथ ही इन मास्क को चनौदा, रियूनिया बाजार, शैल गांव, गुरुड़ा, बूंगा आदि में दुकानदारों, कामकाजी महिलाओं, दिहाड़ी मजदूरों और बच्चों में निःशुल्क वितरित कर रहे हैं.

मास्क तैयार करते स्काउट गाइड के रोवर.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी, अन्य सभी बंद

वहीं, दोनों युवाओं का कहना है कि वो लॉकडाउन के चलते अपने गांव शैल में हैं. अपने समय का सदुपयोग कर मास्क तैयार कर रहे हैं. सिलाई करने के बाद वो खुद क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को मास्क वितरण कर रहे हैं. साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचने के उपायों और सावधानियों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही कहा कि उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details