सोमेश्वरः वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के स्काउट गाइड के रोवर मास्क तैयार कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो इन मास्कों को ग्रामीणों को वितरित भी कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जगरूक भी कर रहे हैं.
दरअसल, हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज के स्काउट गाइड रोवर दीपक भाकुनी और सुमित भाकुनी बीते एक महीने से जरुरतमंदों के लिए अपने संसाधनों से मास्क तैयार कर रहे हैं. अब तक दीपक और सुमित अपने घर पर ही 100 से ज्यादा मास्क बना चुके हैं. साथ ही इन मास्क को चनौदा, रियूनिया बाजार, शैल गांव, गुरुड़ा, बूंगा आदि में दुकानदारों, कामकाजी महिलाओं, दिहाड़ी मजदूरों और बच्चों में निःशुल्क वितरित कर रहे हैं.