अल्मोड़ा: महिला कल्याण संस्था की तरफ से अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कापियां व लेखन सामग्री दी गई. इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को अधिक मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया गया.
बच्चों को किया गया सम्मानित. इसके साथ ही विभिन्न स्कूली बच्चों को डिक्शनरी व स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचा छात्रों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से उनके हौसले और बुलंद होते हैं, जिससे की वह पढ़ाई में अधिक मेहनत करें.
पढ़ें:बारिश के कारण केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित, कई जगहों पर भू-स्खलन
वहीं, महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल का कहना है कि वह बीते 28 वर्षों से शैक्षिक व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती आ रही है. इस संस्था के जरिए गरीब व अति पिछडे़ लोगों की सहायता की जाती है.
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि महिला कल्याण संस्था द्वारा निर्धन व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना एक सराहनीय पहल है. साथ ही उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि वे अपना लक्ष्य तक कर अनुशासित होकर उसे प्राप्त करने का प्रयास करें.