अल्मोड़ा: पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे को लेकर जहां एक तरफ जनरल-ओबीसी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं, पदोन्नति में आरक्षण को जारी रखने को लेकर एससी-एसटी कर्मचारी भी सड़क पर उतर चुके हैं. एससी-एसटी कर्मचारियों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. पदोन्नति में आरक्षण को यथावत रखने की मांग करते हुए एम्पलाइज फेडरेशन ने प्रदर्शन किया. साथ ही जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एससी-एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा है कि जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने देहरादून में अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और उनकी योग्यता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपक जोशी ने प्रदेश की 30 लाख की आबादी वाले समाज का अपमान किया है. प्रमोद कुमार ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की.