उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एससी-एसटी कर्मचारी भी सड़कों पर उतरे,पदोन्नति में आरक्षण यथावत रखने की मांग - Almora Hindi News

पदोन्नति में आरक्षण को जारी रखने को लेकर एससी-एसटी कर्मचारी भी सड़क पर उतर चुके हैं. पदोन्नति में आरक्षण यथावत रखने और जनरल-ओबीसी के कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Almora Hindi News
Almora Hindi News

By

Published : Mar 13, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 12:50 PM IST

अल्मोड़ा: पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे को लेकर जहां एक तरफ जनरल-ओबीसी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं, पदोन्नति में आरक्षण को जारी रखने को लेकर एससी-एसटी कर्मचारी भी सड़क पर उतर चुके हैं. एससी-एसटी कर्मचारियों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. पदोन्नति में आरक्षण को यथावत रखने की मांग करते हुए एम्पलाइज फेडरेशन ने प्रदर्शन किया. साथ ही जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

एससी-एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा है कि जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने देहरादून में अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और उनकी योग्यता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपक जोशी ने प्रदेश की 30 लाख की आबादी वाले समाज का अपमान किया है. प्रमोद कुमार ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की.

एससी-एसटी कर्मचारी भी सड़कों पर उतरे.

पढ़ें- कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या

उन्होंने आगे कहा कि समाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति में आरक्षण यथावत रहे. उन्होंने हाईकोर्ट के उस आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा है कि एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व अभी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए उनको पदोन्नति में आरक्षण मिलना चाहिए. जिसको लेकर एससी-एसटी कर्मचारियों ने जय भीम के नारों के साथ चौघानपाटा स्थित बीआर अंबेडकर पार्क से पूरे शहर में मशाल जलूस निकाला.

Last Updated : Mar 13, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details