पिथौरागढ़/अल्मोड़ा : प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने की मांग तेज हो गई है. उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले एससी-एसटी समुदाय के लोगों ने पिथौरागढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने सीएम का पुतला भी फूंका. प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार को एससी-एसटी विरोधी करार देते हुए कहा कि पदोन्नति में आरक्षण उन्हें संविधान से मिला मूल अधिकार है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था फिर से बहाल नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.
पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त किए जाने के विरोध में एससी-एसटी समुदाय के लोगों ने पिथौरागढ़ में जमकर प्रदर्शन किया. भारी तादात में लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार उनके अधिकार छीन रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
पढ़ें:देहरादून ओएफडी ने किया कमाल, भारतीय सेना के लिए बनाई मोनोकुलर नाइट साइट डिवाइस