अल्मोड़ा: पदोन्नति में आरक्षण खत्म होने के बाद भी जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारी शांत नहीं हैं. नाराज कर्मचारी संगठन ने सरकार को चेताते हुए सीधी भर्ती में पहले पद को आरक्षित करने के विरोध में नई पार्टी बनाने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ये पार्टी सेवारत कर्मचारियों को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है.
अल्मोड़ा में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को मौलिक अधिकार नहीं माना है. इसके बाद भी त्रिवेन्द्र सरकार ने मामले को इतने दिनों तक अटकाये रखा. जबकि जनरल ओबीसी कर्मचारियों के आंदोलन के बाद उनके पक्ष में फैसला लिया गया. लेकिन फिर भी सरकार ने सवर्णों को चिढ़ाने के लिए सरकारी नियुक्ति में पहला पद आरक्षित कर दिया.