सोमेश्वर: कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में गरीब और दिव्यांग लोगों की रोजी-रोटी बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस कड़ी में संजीवनी संस्था और चाइल्ड लाइन मिलकर बौरारो घाटी के दिव्यांग एवं राशनकार्ड विहीन 240 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया.
लॉकडाउन के दौरान संजीवनी विकास एवं जन कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन ने मिलकर बौरारो घाटी के दिव्यांग एवं राशनकार्ड विहीन गरीब 240 परिवारों को राशन वितरण किया. इस दौरान विभिन्न गांवों में जाकर सोमेश्वर थाना प्रभारी रमेश बोहरा और नायब तहसीलदार निशा रानी ने चयनित पात्रों को राशन वितरण किया. वहीं, दोनों अधिकारियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विपत्ति के इस दौर में सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए.