उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वाला गुट्टा के बहनोई बने उत्तराखंड के संजय, नवाबों के शहर में लिए सात फेरे - Married in Kumaoni dresses

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील के सिरोली निवासी खीम सिंह बिष्ट के बेटे संजय बिष्ट का विवाह अंतरराष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बहन इन्सी गुट्टा से हुआ है. जिसके बाद ज्वाला गुट्टा की बहन उत्तराखंड की बहू बन चुकी है.

etv bharat
ज्वाला गुट्टा की बहन बनी उत्तराखंड की बहू

By

Published : Dec 14, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 9:20 PM IST

अल्मोड़ा:अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बहन इन्सी गुट्टा का विवाह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के संजय से हुआ है. जिसके बाद ज्वाला गुट्टा की बहन उत्तराखंड की बहू बन चुकी है. मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले संजय गूगल कंपनी में हैदराबाद में ही कार्यरत हैं. उनका विवाह पिछले शनिवार को हैदराबाद में सम्पन्न हुआ था.

जिले के चौखुटिया तहसील के सिरोली निवासी खीम सिंह बिष्ट के बेटे संजय बिष्ट गूगल में जॉब करते हैं, जबकि ज्वाला गुट्टा की बहन इन्सी गुट्टा हैदराबाद में अपना बिजनेस चलाती हैं. संजय और इन्सी की पहली मुलाकात हैदराबाद में ही हुई थी. जिसके बाद दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी और आखिरकार दोनों पिछले शनिवार को विवाह के बंधन में बंध गए. इन्सी और संजय का विवाह पूरी तरह से कुमाउंनी रीति रिवाज में हुआ.

इन्सी गुट्टा संग संजय

इन्सी भी विवाह के अवसर पर कुमाउंनी परिधानों में सजी दिखी. उन्होंने कुमाऊं की प्रसिद्ध रंगवाली पिछोड़ा पहना हुआ था. यही नहीं इस विवाह को कुमाउंनी रीति रिवाज से आयोजित कराने के लिए बाकायदा चौखुटिया से दूल्हा संजय के पुश्तैनी पंडित भानु प्रकाश जोशी हैदराबाद गए थे.

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया में हुई बेटी की शादी, घरवालों ने जसपुर से दिया ऑनलाइन आशीर्वाद

आचार्य भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि दुल्हन पक्ष की सहमति पर पूरा विवाह कुमाउंनी रीति रिवाज के साथ हुआ. दुल्हन ने बकायदा परंपरागत कुमाउंनी रंगवाली पिछौड़ा पहना था. दुल्हन पक्ष के मेहमान भी कुमाउंनी रीति रिवाज से हुए विवाह कार्यक्रम से काफी खुश नजर आए. संजय के पिता खीम सिंह बिष्ट दिल्ली में व्यवसाय करते हैं, जबकि माता कौशल्या देवी गृहणी हैं. संजय अपने परिवार के साथ अक्सर तीज त्योहारों के समय अपने गांव सिरोली आते रहते हैं.

Last Updated : Dec 14, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details