अल्मोड़ाःहवालबाग विकासखंड के सैनार गांव में नशे की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने एक पहल की शुरुआत की है. यहां ग्राम पंचायत की खुली बैठक में शराब बंदी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया है. इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही उसे छह महीने के लिए गांव से बेदखल भी कर दिया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.
दरअसल, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगे सैनार गांव में ग्राम पंचायत के गठन के बाद गुरुवार को पहली खुली बैठक हुई. जिसमें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने और शराब बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने और सर्वसम्मति से शराब बंदी का प्रस्ताव पास किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि गांव में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए.