रानीखेत: ऐना जाख-भिटारकोट सड़क पर बनी सुरक्षा दीवार नैड़ी के समीप मल्याल नदी में समाने से निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं. गामीणों का कहना है कि दीवार का कार्य कुछ दिनों पहले ही हुआ था, लेकिन पहली बारिश भी दीवार नहीं झेल सकी. जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लाजिमी है. वहीं लोगों का कहना है कि धन के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौर हो कि इन दिनों मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य चल रहा है कार्य एनपीपीसी करा रही है. इस नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है. साथ ही सड़क की सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है. बरसात आने से मल्याल नदी के कटाव से सड़क को बचाने के लिए बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई.