सोमेश्वर:जिले में कोरोना के संक्रमण को लेकर ग्रामीण महिलाएं काफी जागरुक हैं. महिलाएं सामाजिक दूरी बना कर खेतों में गुड़ाई-निराई और फसल काटने का काम कर रही हैं. साथ ही मुंह को पल्लू से भी ढक रही हैं. लेकिन सड़कों और बाजारों में पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
प्रदेश सरकार शहर में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगातार जागरुक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन शहर के स्थानीय बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते साफ देखे जा सकते हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं सरकार के इन्हीं निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रही हैं. कृषि कार्य करने वाली महिलाएं सामाजिक दूरी बनाकर और मुंह को पल्लू से ढककर खेतों में काम कर रही हैं. लेकिन किसान न तो मुंह पर मास्क लगा रहे हैं और ना ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.