सोमश्वरः पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे सोबन सिंह जीना के पैतृक गांव सुनौली में समस्याओं का अंबार लगा है. इस गांव को क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने सांसद आदर्श गांव के रूप में गोद लिया है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विकास कार्य के नाम पर उन्होंने क्षेत्र में कुछ भी नहीं किया. जिससे नाराज होकर क्षेत्र के अनेक ग्रामीण संगठनों के सदस्यों ने सुनौली में स्थापित स्वर्गीय जीना की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
दरअसल, पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना के पैतृक गांव सुनौली को जोड़ने वाली बसोली-सुनौली मोटर मार्ग की मरम्मत आदि मांगों को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामीण सेवा संगठन के बैनर तले धरना दिया. इस दौरान शासन-प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि सुनौली को सांसद अजय टम्टा ने गोद लिया, लेकिन गोद लेने के बाद भी इस क्षेत्र की स्थिति बदहाल है. समस्या का समाधान न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गई.