उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज संविदा कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा में रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने डिपो कार्यालय में मांगों को लेकर धरना दिया. इस मौके पर संविदा कर्मचारियों ने कहा कि समय से वेतन ना मिलने से उन्हें परिवार के भरण-पोषण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Almora News
रोडवेज संविदा कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन.

By

Published : Dec 4, 2020, 4:32 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड रोडवेज विभाग कोरोनाकाल में घाटे में चल रहा है और लगातार घाटे से उबरने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं उत्तराखंड रोडवेज के संविदा कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन ना मिलने से उनके सामने आर्थिक समस्या गहरा गई है. जिससे कर्मचारियों का पारा चढ़ गया है और मांगों को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. अल्मोड़ा में रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने डिपो कार्यालय में मांगों को लेकर धरना दिया. इस मौके पर संविदा कर्मचारियों ने कहा कि समय से वेतन ना मिलने से उन्हें परिवार के भरण-पोषण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रोडवेज संविदा कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन.

रोडवेज संविदा कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भगत ने कहा कि रोडवेज में प्रदेशभर में 300 से अधिक संविदा के कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं.लेकिन उन्हें विगत 5 माह से वेतन नहीं मिल पाया है. जिस कारण संविदा कर्मचारियों के सामने भुखमरी की नौबत आ चुकी है. उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान ना होने के कारण रोडवेज के संविदा में तैनात चालक परिचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-जबरन फीस वसूली पर HC सख्त, 11 दिसंबर तक हल निकालने का आदेश

वहीं, जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब संविदा कर्मचारी आंदोलन को मजबूर हैं. हर डिपो में जाकर कर्मचारियों को अपने हितों के प्रति लड़ाई लड़ने के लामबंद किया जा रहा है. उन्होंने जल्द मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details