उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के लोधिया में रोडवेज बस और कार की भिड़ंत, 2 घायल, बाल-बाल बचे कई यात्री - अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर एक्सीडेंट

अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना(road accident in almora) हुई है. यहां बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज और कार की टक्कर (roadways bus and car collision) हो गयी. इस घटना में 2 लोगों को हल्की चोटें (2 people got minor injuries) आई हैं.

Etv Bharat
अल्मोड़ा के लोधिया में रोडवेज बस और कार की भिड़ंत

By

Published : Nov 20, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:22 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड में सड़क हादसे (road accident in uttarakhand) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज एक बार फिर से अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना (road accident in almora) हुई. देर शाम अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर लोधिया के पास बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज और कार की टक्कर (Accident on Almora Haldwani Highway) हो गयी. जिससे कार कुछ दूरी तक घसीटते चली गयी. इस घटना में कार सवार 2 लोगों को हल्की चोट आई हैं.

घटना के समय कार में 4 महिलाओं समेत 5 लोग सवार थे, जबकि रोडवेज में 20 यात्री लोग सवार थे. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही रही है.

अल्मोड़ा के लोधिया में रोडवेज बस और कार की भिड़ंत

पढे़ं-उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

2 दिनों में चार सड़क हादसे:बता दें बीते शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड के चमोली जिले में एक टाटा सूमो खाई (Tata Sumo fell into a ditch in Chamoli) में गिरी. इस सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई. बीते रोज उत्तरकाशी में भी एक रोड एक्सीडेंट हुआ. सुबह लगभग 12:00 बजे हुई सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई. ऐसा ही एक हादसा बदरीनाथ ऋषिकेश मार्ग पर भी हुआ है. जहां 3 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. वहीं, विकासनगर में कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details