अल्मोड़ा: भतरौजखान के पनुवादोखन के पास रोडवेज बस और कैंटर की भिड़ंत हो गई. हादसे में कैंटर चालक को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में कैंटर चालक को रामनगर अस्पताल को भेजा गया. दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. दुर्घटना के कारण रोड में लंबा जाम लगा रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस काफी देर तक जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही.
अल्मोड़ा के पनुवादोखन में रोडवेज बस और कैंटर की भिड़ंत, चालक गंभीर घायल - भतरौजखान
अल्मोड़ा भतरौजखान के पनुवादोखन के पास रोडवेज बस और कैंटर की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को हॉस्पटल भेजा.
भतरौजखान की ओर से रामनगर को जा रही एक रोडवेज बस और विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर की पनुवादोखन में जोरदार टक्कर हो गई. रोडवेज बस संख्या UK07PA 2920 में 40 लोग सवार थे. वहीं कैंटर संख्या UK04CA 8643 में 3 लोग सवार थे. सूचना लोगों ने भतरौजखान पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल लखनपुर रामनगर निवासी कैंटर चालक प्रकाश चंद्र पुत्र मोहन राम को रामनगर अस्पताल भेजा.
थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि दुर्घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. कैंटर में तीन लोग सवार थे, लेकिन हादसे में कैंटर चालक घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि रोडवेज बस चालक से पूछे जाने पर उसने हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है. सही कारण जांच के बाद ही पता लग सकेगा. हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस रूट को डायवर्ट कर यातायात को सुचारू करने में जुटी रही.