अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा व विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मंगलवार को स्वीकृत ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा के दर्जनों गांवों के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. स्थानीय ग्रामीण इस मोटर मार्ग के बनने की बाट सालों से जोह रहे थे.
दरअसल, अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ भैंसियाछाना विकासखंड में नौगांव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. ढाई किलो मीटर के स्वीकृत इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लॉक के दर्जनों गांवों के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इस सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा. वहीं, सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी