उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लॉक में सड़क मार्ग का शिलान्यास, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के गांवों को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकासखंड में नौगांव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

Almora
भैसियाछाना ब्लॉक में सड़क मार्ग का शिलान्यास

By

Published : Aug 17, 2021, 4:30 PM IST

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा व विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मंगलवार को स्वीकृत ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा के दर्जनों गांवों के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. स्थानीय ग्रामीण इस मोटर मार्ग के बनने की बाट सालों से जोह रहे थे.

दरअसल, अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ भैंसियाछाना विकासखंड में नौगांव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. ढाई किलो मीटर के स्वीकृत इस मोटर मार्ग के बनने से अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लॉक के दर्जनों गांवों के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इस सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा. वहीं, सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गांवों को लगातार सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उनके संसदीय क्षेत्र में साल 2014 से लेकर अब तक 1 हजार से अधिक सड़कें बनाई जा चुकी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने भैंसियाछाना विकासखंड में नौगांव से कनारीछीना मोटर मार्ग का शिलान्यास किया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल, भीड़ देखकर हर कोई हैरान

वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगातार गांवों का विकास किया जा रहा है. ग्रामीण पिछले 10 सालों से नौगांव-कनारीछीना मोटर मार्ग की मांग कर रहे थे. इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ आज से कर दिया है. इसके बनने के बाद अल्मोड़ा के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details