उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर खाई में गिरने से बाल-बाल बची रोडवेज बस, 18 यात्रियों के लिए गार्डर बना देवदूत - सड़क हादसा

Road accident in Almora अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर एक रोडवेज बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि बस की बेयरिंग टूटने से स्टेयरिंग जाम हो गया था. जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाने लगी. बस में 18 यात्री सवार थे. बहरहाल यात्रियों को दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य के लिए भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 4:27 PM IST

अल्मोड़ा:अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस का पनुवानौला व आरतोला के बीच मिरतौला के पास बेयरिंग टूटने से स्टेयरिंग जाम हो गया. जिससे बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे गार्डर से जा टकराई. खाई और बस के बीच करीब एक फ़ीट का फासला रहा. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

खाई में गिरने से बाल-बाल बची रोडवेज बस

बस में 18 लोग थे सवार:बस के टकराते ही बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे के दौरान बस में चालक हरीश सिंह और परिचालक चंद्र शेखर समेत कुल 18 यात्री सवार थे. अगर सड़क किनारे गार्डर लगा नहीं होता, तो बस गहरी खाई में जा गिरती और एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, एआरएम अल्मोड़ा राजेंद्र कुमार ने बताया कि रोडवेज बस दिल्ली से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी. जिसमें कुल 18 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस के यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया, जबकि अल्मोड़ा डिपो से फोरमैन व मैकेनिक भेजकर वाहन को ठीक कर पिथौरागढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

कुछ समय पूर्व बाराकोट के पास भी हुई थी घटना:गौरतलब है कि बीते दिनों बाराकोट के पास एक रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसमें कई यात्री बाल-बाल बचे थे. इन हादसों की वजह से संबंधित विभाग पर सवाल उठना भी शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:खेलते समय पानी से भरे तालाब में गिरा मासूम, डूबने से थम गई 'सांसें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details