उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरी बोलेरो, एक की मौत, पांच घायल

हरिद्वार से पूजा कर रानीखेत के कुलसीवी लौट रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी. हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By

Published : Nov 11, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 10:27 AM IST

गहरी खाई में गिरी बोलेरो.

अल्मोड़ा: हरिद्वार से पूजा कर रानीखेत के कुलसीवी लौट रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी. हादसा बीदे देर रात के समय कुवाली-ऐना के पास हुआ. हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से रानीखेत तहसील के कुलसीबी गांव निवासी भोला दत्त तिवारी जो अब अपने परिवार के राजस्थान में रहते हैं. परिवार के सभी लोग इन दिनों गांव में पूजा के लिए आए हुए थे और देवता को गंगा स्नान के लिए गाड़ी बुक कर हरिद्वार गए थे. देवता को स्नान कराने के बाद हरिद्वार से लौटते वक्त उनकी बुलेरो गाड़ी देर रात को कुवाली- ऐना के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी.

पढ़ें-सड़क हादसे में पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत घायल

देर रात सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. इसी दौरान गंभीर रूप घायल चालक नंदन सिंह निवासी कुलसीवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि अन्य 5 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details