अल्मोड़ा: दिल्ली से बेटी की शादी के लिए भकियासैंण आ रहे एक परिवार की कार रामनगर भिकियासैंण मार्ग पर चौरीघट्टी के पास खाई में जा गिरी. हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर समेत परिवार के 6 लोग घायल हो गए.
भकियासैंण के बाजन गांव निवासी एक परिवार काफी समय पहले गाज़ियाबाद में रह रहा था. आगामी 27 अप्रैल को बेटी की शादी होने वाली थी. इसलिए माता-पिता, बेटी समेत परिवार के 7 सदस्य बेटी की शादी के लिए गांव बाजन गाजियाबाद से कार से आ रहे थे. तभी चौरीघट्टी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.