उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, पिता और बेटी की मौत, छह घायल - अल्मोड़ा कार एक्सीडेंट

दिल्ली से बेटी की शादी के लिए भकियासैंण आ रहे एक परिवार की कार रामनगर भिकियासैंण मार्ग पर चौरीघट्टी के पास खाई में जा गिरी. हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

अल्मोड़ा
कार खाई में गिरी

By

Published : Apr 20, 2021, 11:45 AM IST

अल्मोड़ा: दिल्ली से बेटी की शादी के लिए भकियासैंण आ रहे एक परिवार की कार रामनगर भिकियासैंण मार्ग पर चौरीघट्टी के पास खाई में जा गिरी. हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर समेत परिवार के 6 लोग घायल हो गए.

भकियासैंण के बाजन गांव निवासी एक परिवार काफी समय पहले गाज़ियाबाद में रह रहा था. आगामी 27 अप्रैल को बेटी की शादी होने वाली थी. इसलिए माता-पिता, बेटी समेत परिवार के 7 सदस्य बेटी की शादी के लिए गांव बाजन गाजियाबाद से कार से आ रहे थे. तभी चौरीघट्टी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें:बाजपुर में 35 झोपड़ियों में लगी भीषण आग, बेघर हुए मजदूर

वहीं, हादसे में पिता और बेटी ( जिसकी शादी होने वाले थी) की मौके पर ही मौत हो गयी है. जबकि ड्राइवर समेत कुल 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को खाई से निकालने के लिए पुलिस टीम ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया. फिलहाल सभी घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछोड़ में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details