सोमेश्वर:कोरोना से लड़ाई के लिए देश के हर हिस्से से लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में हवालबाग ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सभा रिखे में भी गांव वाले आगे आए है. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए 30 हजार रुपये एकत्रित किए. एकत्रित की गई धनराशि का चेक उप ग्राम प्रधान आनन्द तड़ागी ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा को सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और चेक को सैनेटाइज करने के बाद सांसद अजय टम्टा को सौंपा.
सोमेश्वर: ग्रामीणों ने पीएम केयर फंड में दिए 30 हजार रुपए, अजय टम्टा को सौंपा चेक - अल्मोड़ा सोमेश्वर सांसद अजय टम्टा न्यूज
सोमेश्वर विधानसभा के रिखे गांव के ग्रामीणों ने सांसद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री कोष में दान के लिए 30 हजार रुपए की धनराशि का चेक सौंपा.
प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद के लिए सासंद अजय टम्टा को सौंपा चेक.
यह भी पढ़ें-CORONA: निरंजनपुर मंडी 11 जून तक बंद, वैन से सब्जी-फलों की बिक्री
चेक सौंपते हुए उप ग्राम प्रधान आनंद तड़ागी ने कहा कि रिखे के लोगों की तरफ से यह छोटी सी राशि दी जा रही है, ताकि हमारा देश कोरोना से लड़ाई में जीत सके.