उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों को SSB एग्जाम के लिए तैयार कर रहे सेवानिवृत कर्नल - Military Officer

बीएड-एमएड के छात्र-छात्राओं को सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के बारे में सेवानिवृत्त कर्नल डीके रावत ने जानकारी दी.

सेवानिवृत्त कर्नल डीके रावत

By

Published : Nov 13, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:19 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की तरफ से बीएड-एमएड के छात्र-छात्राओं को सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मराठा लाइट रेजीमेंट से सेवानिवृत्त कर्नल डीके रावत द्वारा प्रशिक्षुओं को एसएसबी परीक्षा से संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया गया.

बुधवार को छात्र-छात्राओं को सेना भर्ती के बारे में प्रेजेंटेशन दी गई. जिसमें छात्रों को एसएसबी में चयन होने की योग्यताओं एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. कर्नल रावत ने बताया कि एसएसबी एक ऐसी संस्था है जो भारत सरकार के लिए सैन्य अधिकारियों का चयन करती है.

कर्नल ने SSB छात्रों को दी जानकारी

ये भी पढ़ें:मौत के कुएं में करतब दिखाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, VIDEO वायरल

इस मौके पर कर्नल रावत ने प्रशिक्षुओं को एसएसबी के चयन के दौरान पांच दिवसीय साक्षात्कार में होने वाले मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और मानसिक परीक्षणों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा सेना का अधिकारी देश का एक सच्चा सिपाही और नेतृत्वकर्ता होता है. उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने का अर्थ पैसे कमाना नहीं होता, बल्कि इसका हिस्सा बनने वालों के अंदर देश सेवा की भावना होती है और इसी से वह दूसरों को प्रेरित करता है. कर्नल ने प्रशिक्षुओं को आर्मी की इन्फेंट्री एवं आर्टिलरी विंगों के बारे में भी बताया.

Last Updated : Nov 13, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details