अल्मोड़ा: सल्ट से नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना द्वारा कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शिक्षकों एवं कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्मिकों ने इसके विरोध में चौघानपाटा गांधी पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया.
विधायक जीना के बयान की निंदा करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के रवैये में सुधार नहीं हुआ तो कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कर्मचारियों की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
दरअसल, 12 मार्च को अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक महेश जीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में विधायक महेश जीना मंच से कर्मचारियों को धमकी देते नजर आ रहे हैं. वह कह रहे थे कि अगर कोई कर्मचारी मेरे क्षेत्र की जनता की नहीं सुनेगा जो वह यहां नहीं रहेगा. उन्होंने चुनाव के चलते अपनी कार्यशैली को बदल लिया था, लेकिन वह अब ऐसे कर्मचारियों को बख्शेंगे नहीं. लिहाजा, कर्मचारी अपना ट्रांसफर करवा लें या सुधर जाएं.
पढ़ें: मंच से कर्मचारियों को धमकी दे रहे BJP विधायक महेश जीना, वीडियो वायरल
कर्मचारियों ने कहा कि विधायक महेश जीना द्वारा जिन कर्मचारियों पर गलत कार्य किए जाने का आरोप लगाया है, वह उनके नाम चिन्हित करें. बिना सुबूत के किसी कर्मचारी पर आरोप लगाए जाने से कर्मचारियों के परिजनों में हताशा का माहौल है. उन्होंने कहा कि भविष्य में संबंधित विधायक या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्मिकों के खिलाफ बिना साक्ष्य के कोई टिप्पणी की जाती है, तो किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस प्रकार के बयानों से ईमानदारी से काम कर रहे कार्मिकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और वह अपमानित महसूस कर रहे हैं.