उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं - central government

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को सोमेश्वर के कई गांवों का भ्रमण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

Someshwar
राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर के कई गांवों का किया भ्रमण

By

Published : Jul 13, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:42 PM IST

सोमेश्वर: बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को सोमेश्वर के कई गांवों का भ्रमण किया. साथ ही नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों से सीएम स्वरोजगार योजना और पशुपालन विभाग से ऋण लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की.

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के सोमेश्वर के पंचायत सूपाकोट, सिमखोला और निरई गांव का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ नुक्कड़ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों से पात्र लोगों तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए.

भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं.

सूपाकोट में आयोजित सभा में राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों और मजदूरों के लिए गैस, बिजली, सौर ऊर्जा आदि की उचित व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अग्रिम राशन भी केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है, जिसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को पहुंचा है.

पढ़े-श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार, कोरोना के भय से भक्त नहीं पहुंच रहे मंदिर

राज्य मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्ध जनों को अग्रिम पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सब्सिडी के साथ ऋण देने की योजना भी शुरू की गई है, जिससे बेरोजगार युवा अपना स्वरोजगार कर जीवन यापन कर सकते हैं.

पढ़े-जीरो टॉलरेंस की भाजपा सरकार के विकास कार्यों से जनता खुश: रेखा आर्या

वहीं, उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग से भी जो लोग जुड़ना चाहते हैं, उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी के साथ ऋण दिया जा रहा है, जिसका लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिए. सिमखोला और निरई ग्राम पंचायत में भी रेखा आर्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details