सोमेश्वर/देहरादून:कोरोना की दूसरी लहर का असर पहाड़ों में दिखाई दे रहा है. पहाड़ी जिलों में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में सरकार पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करने में लगी हुई है. इसी के तहत सोमेश्वर विधायक और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को पीएचसी सोमेश्वर में 75 लाख की लागत के ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर के साथ 25 बेडों का वर्चुअल शिलान्यास किया. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
इन दोनों कामों के लिए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने विधायक निधि से 75 लाख रुपए दिए थे. उन्होंने एचएलएल लाइफ लाइन लिमिटेड को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएचसी सोमेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएचसी सोमेश्वर में वेंटिलेटर सहित 25 बेड भी लगाए गए हैं.