उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 21, 2021, 6:18 PM IST

ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने PHC सोमेश्वर में किया ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास

पीएचसी सोमेश्वर पर एक लाख की आबादी निर्भर करती है. ऐसे में यहां ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. ऑक्सीजन के अभाव में अब मरीजों को यहां से रेफर नहीं किया जाएगा.

Minister of State Rekha Arya
Minister of State Rekha Arya

सोमेश्वर/देहरादून:कोरोना की दूसरी लहर का असर पहाड़ों में दिखाई दे रहा है. पहाड़ी जिलों में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में सरकार पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करने में लगी हुई है. इसी के तहत सोमेश्वर विधायक और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को पीएचसी सोमेश्वर में 75 लाख की लागत के ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर के साथ 25 बेडों का वर्चुअल शिलान्यास किया. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

इन दोनों कामों के लिए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने विधायक निधि से 75 लाख रुपए दिए थे. उन्होंने एचएलएल लाइफ लाइन लिमिटेड को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएचसी सोमेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएचसी सोमेश्वर में वेंटिलेटर सहित 25 बेड भी लगाए गए हैं.

पढ़ें-कोरोना बढ़ा तो अप्रैल में 30 लाख पैरासिटामोल खा गए देहरादूनवासी

इसके अलावा अस्पताल में 15 लाख रुपए की लागत से टूनेट मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे सोमेश्वर और आसपास के लोगों की भी जांच आसान हो जाएगी. वहीं उन्हें रिपोर्ट के लिए भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

राज्य मंत्री को अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए पीएचसी सोमेश्वर के चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि इस अस्पताल में जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है, उसी के पास महिलाओं के लिए प्रसव गृह भी बनाया गया है. इस अस्पताल को कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद सामान्य मरीजों और लोगों में कुछ डर भी पैदा हो सकता है. इसलिए इसकी व्यवस्था के लिए उचित प्रबन्ध करना आवश्यक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details