अल्मोड़ा: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी मौजूद रहे.
राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों के साथ की बैठक. इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में बेहतर कार्य किया गया है. यहां सारी स्थिति नियंत्रण में है. रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोराना जांच हेतु भेजे जाने वाले सैंपलों की क्रॉस चेकिंग की जाए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.
पढ़े:पौड़ी के आशुतोष ने बिना कोचिंग के JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता
रेखा आर्य ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में माॅस्क व सामाजिक दूरी का भी पालन कराया जाय. क्वारंटाइन नियमों का भी लोगों से सख्ती से पालन कराया जाये. उन्होंने इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. ऐसे में संसाधनों और उपकरणों की आवश्यकता होती है तो उससे भी अवगत कराया जाये.