उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर, कहा- मैं हूं हर पहाड़न की आवाज - रेखा आर्य पहाड़न की आवाज

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सोमेश्वर के रामलीला मैदान में 225 महिलाओं को प्रेशर कुकर वितरित किए. साथ ही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट भी वितरित की. वहीं, अल्मोड़ा दुग्ध संघ के तहत बागेश्वर ग्रोथ सेंटर में तैयार 'अल्मोड़ा पहाड़ी घी' भी लॉन्च किया.

rekha arya
रेखा आर्य

By

Published : Aug 14, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 5:14 PM IST

अल्मोड़ाःमहिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya)ने सोमेश्वर में पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और ग्रामीणों को प्रेशर कुकर वितरित किए. इस दौरान उन्होंने सोमेश्वर के रामलीला मैदान में 225 लाभार्थियों को प्रेशर कुकर बांटे. उनका कहना है कि वो हर पहाड़न की आवाज हैं.

सोमेश्वर से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कुकर वितरित करने का अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है. यह अभियान प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी. शनिवार को रेखा आर्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में लाभार्थियों को प्रेशर कुकर वितरित किए. 60 गर्भवती महिलाओं और 150 विभिन्न ग्राम सभाओं को पोषण किट दिए गए.

रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर.

ये भी पढ़ेंःरेखा आर्य ने बांटे महालक्ष्मी किट, उत्तराखंड को बनाना चाहती हैं देवियों की भूमि

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि कहीं भी गर्भवती महिला व उसका शिशु कुपोषण का शिकार नहीं हो. इसके लिए पोषण अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के साथ ही अब प्रेशर कुकर दिए जा रहे हैं. महिलाओं को प्रेशर कुकर मिलने के बाद जहां उनका खाना बनाने में समय कम लगेगा, तो वहीं खाने की पौष्टिकता भी बनी रहेगी.

ये भी पढ़ेंःग्रामीण महिलाओं को ₹1 में मिलेगा सेनेटरी पैड, रेखा आर्य ने की वर्चुअली बैठक

मैं हूं हर पहाड़न की आवाजः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार नवजात बच्चियों के पोषण से लेकर उनके शिक्षण, संरक्षण व महिला सशक्तिकरण के हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है. वो हर हर पहाड़न की आवाज हैं. इसलिए पहाड़ की महिलाओं की सभी जरूरतों को देखते हुए बड़े फैसले लिए गए हैं. वहीं, रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट भी वितरित कीं.

'अल्मोड़ा पहाड़ी घी' लांचःइससे पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अपने आवास पर अल्मोड़ा दुग्ध संघ के नए उत्पाद 'अल्मोड़ा पहाड़ी घी' को लॉन्च किया. उन्होंने लोगों से पशुपालन अपनाने और दुग्ध व्यवसाय के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. वहीं, UCDF के उपाध्यक्ष दीपक डांगी ने बताया कि अल्मोड़ा पहाड़ी घी को बागेश्वर के ग्रोथ सेंटर में तैयार किया जा रहा है. उन्होंने इसकी गुणवत्ता और उपलब्धता के बारे में जानकारी दी. यह घी A2 मिल्क से बना है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details