अल्मोड़ा:जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दिन कांग्रेस के भीतर की बगावत खुलकर सामने आ गई. कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट की पत्नी उमा बिष्ट ने नामांकन किया. इस बीच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा के बेटे सुरेन्द्र सिंह मेहरा ने पार्टी में बगावत से सुर बुलंद कर दिए हैं. सुरेन्द्र मेहरा ने नामांकन करने के बाद ये तक कह दिया कि अगर समय रहते कांग्रेस की तरफ से उनके नाम की घोषणा नहीं होती है तो वह दिल्ली जाकर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह करेंगे.
कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा के बेटे सुरेन्द्र मेहरा इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की तैयारी में जुटे थे. कांग्रेस पार्टी ने सुरेन्द्र मेहरा और उमा सिंह बिष्ट का नाम हाईकमान को भेजा था. इस बीच अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उमा बिष्ट के नाम पर मुहर लग गई. जिसके बाद 2 नवंबर को उन्होंने कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया.