उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन ने 100 से अधिक बच्चों को बांटा राशन - Women and Child Development Almora

अल्मोड़ा में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मदद से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन ने 100 से अधिक बच्चों को राशन बांटा. साथ ही सभी महिलाओं और बच्चों से जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करने की अपील की.

Childline India Foundation
चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन

By

Published : May 30, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:15 PM IST

सोमेश्वर:कोरोना महामारी के दौर में निराश्रित बच्चों और उनकी देखभाल के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मदद से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन ने 100 से अधिक बच्चों को राशन किट प्रदान किया है. आयोजकों ने निराश्रित बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने और उनके साथ कोई भी उत्पीड़न होने पर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने की अपील की है.

चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन

चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा क्षेत्र के अनेक असहाय बच्चों, महिलाओं और निर्धन लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सोमेश्वर क्षेत्र में 100 से अधिक असहाय बच्चों, निराश्रित महिलाओं और गरीबों को आटा, तेल, मसाले आदि सामग्री के किट प्रदान किये गए. ये सामग्री टाना सजोली, अर्जुनराठ, पल्यूड़ा, उत्तरौड़ा, मल्लाखोली, चनौदा, कौसानी के अनेक गांवों में बांटी गई.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 716 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 102 स्वस्थ

चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक संतोष कुमार जोशी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में निराश्रित बच्चों की देखभाल करने वालों को राशन बांटा जा रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details