उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: विधायक करन माहरा का फेसबुक पेज हैक, रिपोर्ट दर्ज - mla karan mahara facebook page hack updates

विधायक करन माहरा का फेसबुक पेज हैक हो गया है. मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

image
विधायक करन माहरा

By

Published : Apr 25, 2020, 9:12 PM IST

रानीखेत:विधायक करन माहरा का फेसबुक पेज हैक हो गया है. मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में कहा गया है कि फेसबुक पेज जो विधायक करन माहरा के नाम से है, जिसे वर्तमान में उनके कार्यालय स्टाॅफ अंतर्गत दो एडमिन विनीत चौरसिया और अमन शेख चलाते हैं.

बता दें कि, बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके फेसबुक पेज को हैक कर लिया. तहरीर में कहा गया है कि फेसबुक पेज में 5800 फाॅलोअर्स बताए जा रहे हैं. ये पेज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने वेरीफाई किया था.

विधायक करन माहरा का फेसबुक पेज हैक.

पढ़ें:अजय भट्ट पहुंचे थाल सेवा, जरूरतमंदों के लिए बनाई जा रही खिचड़ी का लिया स्वाद

तहरीर में विधायक ने फेसबुक पेज का गलत इस्तेमाल होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कोतवाली निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details