उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब 3 अक्टूबर से शुरू होगा रानीखेत महोत्सव, बारिश के चलते लिया गया फैसला - रानीखेत महोत्सव अल्मोड़ा न्यूज

रानीखेत महोत्सव अब तीन अक्टूबर से शुरू होगा. बारिश से कार्यक्रम प्रभावित होने तथा लोगों की दिक्कतों को देखते हुए तिथि में संशोधन किया गया.

नगर में होने वाला रानीखेत महोत्सव अब तीन अक्टूबर से शुरू होगा.

By

Published : Sep 30, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:41 PM IST

रानीखेत:नगर में होने वाला रानीखेत महोत्सव अब तीन अक्टूबर से शुरू होगा. बारिश के चलते समिति ने महोत्सव की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. नगर स्थापना के 150 साल पूरे होने पर इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-किडनी कांडः SSP कार्यालय पहुंची पीड़िता, न्याय की लगाई गुहार

बता दें कि पहले यह महोत्सव 30 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन बारिश होने से कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया गया है. सेना के नरसिंह मैदान में महोत्सव के लिए तैयारियां भी कर ली गई थीं, लेकिन बारिश होने से मैदान में कीचड़ होने से दिक्कतें पैदा हो गईं. बारिश से कार्यक्रम प्रभावित होने तथा लोगों की दिक्कतों को देखते हुए तिथि में संशोधन किया गया.

यह भी पढ़ें-रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद निर्णय लिया कि महोत्सव को तीन अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. एक और दो अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम सात ,आठ और नौ अक्टूबर को होंगे. बैठक में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष के विमल सती, छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी, हिमांशु उपाध्याय, दीप भगत मौजूद थे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details