रानीखेत: शहर में चल रहे रानीखेत महोत्सव का बीती रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है. इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया. साथ ही कार्यक्रम को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचे. समापन के दौरान जिलाधिकारी नीतिन भदौरिया ने सेना के नरसिंह मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महोत्सवों के माध्यम से संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि नगर को 150 साल पूरा होने पर महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की सहभागिता काबिले तारीफ है.
जिलाधिकारी नीतिन भदौरिया ने इस मौके पर वर्षवार पर्यटन कलैंडर विकसित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जागेश्वर,अल्मोड़ा तथा मरचूला में महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे पर्यटक जिलें के सभी हिस्सों में आकर लुत्फ उठा सके. समापन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की टीम विजयी रही. जिलाधिकारी ने कई विजेताओं को सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार विशन दत्त जोशी शैलज की पुस्तक गिरिजा विनय पत्रिका का विमोचन किया गया.