रानीखेत: करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. रानीखेत जिला प्रशासन ने बाजार का औचक निरीक्षण किया और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोगों को फटकार लगाई. साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने बाजार में बिना वजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
जिला प्रशासन का औचक निरीक्षण, नियमों के उल्लंघन पर लगाई फटकार - नियमों का उल्लंघन करने पर लगाई फटकार
जिला प्रशासन ने रानीखेत बाजार का निरीक्षण किया और बिना वजह घूम रहे लोगों को फटकार लगाई.
जिला प्रशासन का औचक निरीक्षण
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के नाम से हुई गंगोत्री धाम में पहली पूजा
इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने कोरोना वायरस के कारण सील हॉटस्पॉट इलाके का दौरा भी किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम अभय प्रताप ने अधिकारियों से सील इलाके के आसपास सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिए. रानीखेत एसडीएम के मुताबिक सील किए गए इलाके में किसी व्यक्ति को दवा मिलने में परेशानी हो रही है, तो प्रशासन दवाई उपलब्ध कराएगा.