रानीखेतःनगर की समस्याओं के निस्तारण को लेकर छावनी परिषद की बोर्ड बैठक हाल ही में संपन्न हुई. बैठक में कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि छावनी परिषद के विभिन्न सात वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए वार्डो में कमेटी का गठन किया जायेगा. बैठक में लावारिस मवेशियों के लिए गौ सदन बनाने के लिए जमीन दिये जाने पर चर्चा की गई. साथ ही कूड़े के निस्तारण को लेकर भी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए.
बैठक में सफाई, म्यूटेशन, वाटर एटीम हटाये जाने सहित विभिन्न मसलों को लेकर चर्चा की गई. कई मामले पर सहमति दी गई. छावनी सभागार में कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के ब्रिगेडियर जीएस राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हुई. बैठक में नगर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था सुधारने, छावनी परिषद के मकानों के दाखिल खारिज किये जाने, खराब पड़े वाटर लाइन और सांसद तथा विधायक निधि से छावनी परिषद में विकास कार्य किये जाने, रानीखेत भुजान पंपिग योजना के तहत वाटर टैंक बनाने, व्यापारियों के फू़ड लाइसेंस दिये जाने पर चर्चा की गई.