रानीखेत:छावनी परिषद की बोर्ड बैठक ब्रिगेडियर आईएस सेमियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में छावनी क्षेत्र में दाखिल- खारिज, मृतक आश्रितों के पदों को प्राथमिकता के साथ भरे जाने, कैंट स्कूलों, कार्यालय तथा डिस्पेंसरी में आउट सोर्सिंग से कर्मचारी रखे जाने पर चर्चा की गई. जीर्ण-शीर्ण भवनों को स्वीकृति दिये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बता दें कि बैठक में आशियाना पार्क को जनरल टीएन रैना के नाम पर करने का फैसला लिया गया. बैठक में छावनी परिषद की वित्तीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया. सभासद मोहन नेगी ने गोल्फ कोर्स को सिविल जनता के लिए खोले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोल्फ कोर्स को सिविल जनता के लिए बंद किये जाने की खबर से लोगों में नाराजगी है.