रानीखेत: निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती में अब कोरोना संक्रमण नेगेटिव आया है. हालांकि, उसे एहतियातन तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया है. कुरेशियान मोहल्ले में रह रहे जमाती ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई है.
युवक का कहना है कि कोरोना वायरस से ठीक हो चुके रोगियों के प्लाज्मा से कोरोना रोगियों का उपचार किया जा रहा है. इस संबध में उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से उपजिलाधिकारी को पत्र भेजा है.
कोरोना को मात दे चुके जमाती ने जताई इच्छा. बता दें कि निजामुद्दीन मरकज से लौटे बिहार मूल के जमाती की पहले कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन ने उपचार के लिए उसे अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया था. जहां 14 दिन उपचार के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. 19 अप्रैल को प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
पढ़े: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
आजकल वह होम क्वारंटाइन में है. उसका कहना है कि उसे पता चला है कि दिल्ली सहित कई जगह कोरोना से ठीक हो चुके रोगियों के प्लाज्मा से कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है. जमाती ने भी अपना प्जाज्मा डोनेट की इच्छा जताई है.