उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामपुर का नशा तस्कर फिरोज खान अल्मोड़ा में गिरफ्तार, सात लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद

अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान सात लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बरेली से स्मैक लाकर अल्मोड़ा और आसपास के शहरों में बेचने की कोशिश कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 3:17 PM IST

अल्मोड़ा: देवभूमि उत्तराखंड में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. अल्मोड़ा में स्मैक बेचने की फिराक में जुटे रामपुर के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से सात लाख से अधिक कीमत की 74.04 ग्राम स्मैक बरामद की है. स्मैक कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सोमेश्वर थाने में मामला दर्ज किया है.

एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर सीओ विमल प्रसाद एवं सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ और सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोलू गैराड मंदिर के पास ताकुला रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अभियुक्त उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के खातानगरिया निवासी फिरोज खान पुत्र शब्बू खान की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 74.04 ग्राम स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया.

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल कैद की सजा, लगाया 25 हजार का जुर्माना

इसके बाद पुलिस टीम अभियुक्त फिरोज खान को गिरफ्तार कर सोमेश्वर थाने ले गई. वहां पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसको जेल भेज दिया गया. सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने बताया कि स्मैक तस्कर फिरोज खान बरेली के फतेहगंज से स्मैक लाकर बागेश्वर की तरफ ले जा रहा था. इसका उद्देश्य स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करना था. उसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से सात लाख रुपए से ज्यादा की 74.04 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' के तहत एसएसपी रचिता जुयाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को नशे के सौदागरों पर सख्त कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ताकि युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे का शिकार होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details