सोमेश्वर:आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चनौदा के रियूनिया में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है. ऐसे में रामलीला का मंचन देखने के लिए चनौदा, सोमेश्वर और आसपास के गांवों के सैकेड़ों ग्रामीण पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान कलाकारों ने अपने अभिनय से किरदारों को जीवंत कर दिया. जिस पर उन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
बता दें कि चनौदा के रियूनिया में रामलीला का मंचन का शुभांरभ थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान गुरुड़ा कुन्दन बोरा और ग्राम प्रधान शैल सरिता भाकुनी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, मंचन के पहले दिन मंचित दृश्यों में सूत्रधार और नटी की स्तुति, राक्षसों के ऋषि मुनियों पर अत्याचार, अयोध्या में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और जनकपुरी में सीता जन्म होना, कैलाश पर्वत में शिवजी की कठोर तपस्या करने के बाद रावण कुम्भकर्ण और विभीषण का महादेव से इच्छित वरदान मांगना आदि दिखाया गया.