अल्मोड़ा:महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में राखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. मंत्री आर्य के आवास पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने करीब 5 हजार से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं. इस दौरान हजारों महिलाओं को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई गई.
पढ़ें- PM मोदी के बाद बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों का सामना करेंगी उत्तराखंड की जुड़वा बहनें
इस दौरान महिलाओं ने मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू को राखी बांधी. साहू ने भी महिलाओं को गिफ्ट दिए. मंत्री के आवास पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
राखी मिलन समारोह अल्मोड़ा. पढ़ें-'टाइगर के घर' में सतपाल महाराज देंगे दखल, कॉर्बेट में मोदी ट्रेल खोलने की तैयारी
इस दौरान मंत्री आर्य ने कहा कि रक्षाबंधन के कार्यक्रम में पहुंची हजारों महिलाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. रेखा ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी की भी राखी भेजी हैं. जिस तरह मोदी देश की सेवा कर रहे हैं वैसे ही अपनी बहनों की भी रक्षा करेंगे. अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी ने देश की एकता के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है.